बिहपुर प्रखंड के झंडापुर में शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज ‘Achievers लाइब्रेरी’ का भव्य उद्घाटन किया गया। पुरुषोत्तम कॉम्प्लेक्स में स्थापित इस पुस्तकालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शहरों जैसी पढ़ाई की सुविधा देना है।
मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती रेणु चौधरी ने फीता काटकर लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर झंडापुर पश्चिम की मुखिया श्रीमती उषा निषाद, समाजसेवी संजय डाकोनिया, शिक्षक अनिल कुमार दीपक और चंदन भारद्वाज सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लाइब्रेरी में छात्रों के लिए Wi-Fi, CCTV सुरक्षा, और वातानुकूलित अध्ययन कक्ष जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं बेहद कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। लाइब्रेरी का संचालन कर रहे अजमेर आलम ने इसे ग्रामीण छात्रों के लिए “शहर जैसी पढ़ाई की एक सुलभ राह” बताया।
अजमेर आलम ने कहा, “बिहपुर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का अभाव रहा है। मेरी कोशिश है कि हमारे छात्र बिना भटके यहीं से अपने भविष्य की नींव मजबूत करें।”
‘Achievers लाइब्रेरी’ को स्थानीय लोगों ने एक प्रेरणादायक पहल बताते हुए कहा कि यह न केवल छात्रों को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि शिक्षा के प्रति समाज की सोच को भी बदलेगी।
यह लाइब्रेरी अब झंडापुर क्षेत्र के छात्रों के लिए न केवल पढ़ाई का स्थान बनेगी, बल्कि उनके सपनों की उड़ान का आधार भी साबित होगी।