भवानीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी – रायपुर से अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार!

IMG 20250519 WA0000

तारीख – 18.05.2025 | समय – दोपहर 1:00 बजे
भवानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विलियम कुमार शर्मा (पिता – दानी शर्मा) के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक देशी मास्केट और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

अवैध हथियार छुपाकर रखने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर भवानीपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच तेजी से जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • विलियम कुमार शर्मा
    पिता – दानी शर्मा
    निवासी – रायपुर, थाना – भवानीपुर, जिला – भागलपुर

बरामद सामान:

  1. देशी मास्केट – 01
  2. जिंदा कारतूस – 01

भवानीपुर थाना की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का यह त्वरित और प्रभावी कदम क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा कायम रखने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *