बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार को नवगछिया एसपी पूरण झा ने एएलटीएफ में भेज दिया है।सूत्र बताते हैं कि एसपी द्वारा यह कार्रवाई गुरूवार को की गई है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व बुधवार को ही प्रखंड के मीराचक निवासी मो.अरमान ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में प्रभारी थानाध्यक्ष पर रूपया मांगने का आरोप लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया था।इस आरोप को लेकर भी जांचोपरांत कार्रवाई करने की बात एसपी द्वारा कहा गया था।