कल भागलपुर में होगा प्रांतीय सम्मेलन
शुक्रवार को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक बिहपुर प्रखंड के झंडापुर में हुई।जिसमें मुख्य रूप से महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा.संजीव पोद्दार भी उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता महेश प्रसाद साह ने किया।इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पोद्दार ने कहा कि हमारी आबादी साढ़े आठ प्रतिशत फिर भी राजनीतिक भागीदारी से वंचित हैं।हमें अपने अधिकार के व राजीनितक भागीदरी के लिए न सिर्फ संगठित बल्कि शिक्षित होने की भी जरूरत है।बढ़ई,लोहार,कसेरा-ठठेरा,स्वर्णकार व कुंभकार आदि आज भी राजनीतिक भागीदारी व अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।वहीं कल/तीस जून को भागलपुर के देवी बाबू धर्मशाला में होने वाले महासंघ के प्रांतीय सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के लोगों को पहुंचने की अपील किया गया।
इस प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सघन जनसपंर्क अभियान लगातार किया जा रहा है।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पोद्दार ने कहा कि नागरिक सुरक्षा के साथ साथ व्यवसायिक सुरक्षा अधिनियम भी बनाया जाए।वहीं शंभु शर्मा,दिलीप कुमार शर्मा,संजय पंडित,पवन शर्मा,सचिता पंडित,बासुकी साह व सुभाष पंडित आदि ने कहा कि कल/रविवार को भागलपुर में होने वाला प्रांतीय सम्मेलन एेतिहासिक सफल होगा।