मुजफ्फरपुर: कुछ दिनों पहले बिहार की राजधानी पटना में मोबाइल का टावर चोरी हो गया था. अब एक और जिले से कुछ ऐसी ही घटना सामने आई है. पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है. सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुक्रवार (14 अप्रैल) को थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर इलाके में टावर लगा हुआ था. मोबाइल कंपनी का ये टावर बंद था. निरीक्षण के लिए जब टावर कंपनी के पदाधिकारी मो. शाहनवाज अनवर पहुंचे तो टावर के साथ-साथ अन्य कई उपकरण भी गायब मिले. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को थाने में शिकायत की.थाने को दिए गए आवेदन में शाहनवाज ने बताया कि श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में एक जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था. कुछ दिनों से टावर बंद था. निरीक्षण के दौरान जब वह पहुंचे तो वहां टावर नहीं था. इसके अलावा शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएफ, स्टेबलाइजर आदि कुछ नहीं था. इनकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है.