बिहपुर में वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज 2023 हुआ आयाेजित

Screenshot 2023 0510 073745

बिहपुर में वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज 2023 हुआ आयाेजित

नवगछिया। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज 2023-24 प्रतियोगिता बिहपुर प्रखंड के सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल बिहपुर में आयोजित हुआ। इस क्विज प्रतियोगिता में नारायणपुर, बिहपुर एवं खरीक प्रखंड के प्लस 2 हाईस्कूल से चयनित हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सर्वोदय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहपुर प्रखंड से नकछेदी कुंवर इंटरस्तरीय विद्यालय के छात्र विकास कुमार व सुप्रिया भारती ने पहला, इंटरस्तरीय विद्यालय गौरीपुर-लत्तीपुर की प्रियाणी राज व सोनाली कुमार ने दूसरा व सर्वोदय प्लस टू हाईस्कूल, बिहपुर के छात्र आदित्य राज व नीशू कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं नारायणपुर प्रखंड से बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर की छात्रा अंजली कुमारी व रक्षा कुमारी अव्वल रही। जबकि प्रतियोगिता में खरीक प्रखंड के उच्च विद्यालय बहत्तरा के 10वीं की छात्रा सुनिधि कुमारी एवं छात्र तन्मय नारायण ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशय की जानकारी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ ज्ञाननंद झा ने दी। इस प्रतियोगता के दौरान मौके पर बैंक के अधिकारियों सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *