ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण पदक हासिल करना गर्व की बात : जेम्स फाइटर
नवगछिया। 18वाँ भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रतियोगिता नवगछिया ताइक्वांडो हॉल में आयोजित किया गया। जिसमें की एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि एसपीएस प्रशिक्षण केंद्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 18 स्वर्ण पदक और 5 रजत पदक प्राप्त किए। प्रशिक्षण केंद्र के स्वर्ण पदक विजेता में निधि कुमारी, अनन्या वत्सलय, मीनाक्षी कुमारी, आस्था कुमारी, रोशनी कुमारी, देवाश्री, प्रिया कुमारी , तान्या वात्सलय , ऋषिका कुमारी, जसवंत कुमार, शिवम कुमार सिंह, तन्मय वर्मा, युवराज कुमार, हरिओम कुमार, अक्षय कुमार, प्रियांशु कुमार, सक्षम सागर, भूपेंद्र कुमार और रजत पदक विजेता में आयुष कुमार, पीयूष कुमार, केशव कुमार, किशन कुमार, चेतन कुमार ने पदक जीते। प्रशिक्षक जेम्स फाइटर ने बताया कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट सीखने से छात्र-छात्रों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और खुद को हमेशा फिट और हाई महसूस करते हैं और सभी बीमारियों से मुक्त रहते हैं। इस मौके पर शिक्षाविद रामकुमार साहू, कृष्ण कुमार साहू ,डॉ रजनीकांत देव, अभिनेता अभय माही, रामसेवक भगत, संतोष सिंह, अभिषेक चौधरी, संजय कुमार सुमन, अनु कुमारी, पूनम वर्मा, शिक्षिका कंचन सिंह, अर्जित कुमार, समाजसेवी गौतम यादव, कवि पिंटू यादव, चंदन यादव, वरुण चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिए