अमन आनंद को युवा राजद का बनाया गया जिला संयोजक

IMG 20230804 WA0003

6 अगस्त को होने वाले बैठक में उपस्थित होंगे युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल – अमन आनंद

छह अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में होने वाली नवगछिया पुलिस जिलास्तरीय युवा राजद की अहम बैठक को लेकर गुरूवार को डाकबंगला परिसर में पार्टी नेताओ व सक्रिय कार्यकर्ताओं की तैयारी हेतू समीक्षा बैठक हुई।बताया गया कि प्रदेश अलाकमान के निर्देशानुसार आगामी छह को होने वाली सांगठनिक बैठक को लेकर पुलिस जिला नवगछिया के लोकप्रिय युवा नेता सह बिहपुर-जमालपुर पंचायत समिति सदस्य अमन आनंद को युवा राजद का जिला संयोजक व खरीक के आजाद अंसारी को सह संयोजक प्रदेश अलाकमान द्वारा मनोनीत किया गया है।बैठक को संबोधित करते हुए नवगछिया पुलिस जिला राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान व युवा राजद के जिला संयोजक अमन आनंद ने कहा कि छह अगस्त को बिहपुर में होने वाली जिलास्तरीय युवा राजद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बूलो मंडल की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।जबकि बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव समेत राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.नीतश कुमार यादव व प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव भी शामिल होगें।वहीं इस बैठक में गोपालपुर विस के पूर्व प्रत्याशी शैलेश यादव,पुलिस जिले के सभी सातों प्रखंडों से सौ-सौ युवा राजद कार्यकर्ताओं समेत राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेता शामिल होगी।बैठक को नवगछिया राजद जिला उपाध्यक्ष छतीश यादव,दलित प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव मणिलाल पासवान व निशांत भारती आदि शामिल थे। अमन आनंद ने कहा कि इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति,मंहगाई,बेरोजगारी के मुद्दे के विरोध पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *