विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून से मिलकर ली विद्यालय से जुड़ी जानकारी
मोहम्मद सबरार आलम
गुरुवार को बिहपुर प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे ।विद्यालय बिहपुर जमालपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह जमीन दाता महंत नवल किशोर दास । और पूरे विद्यालय का निरीक्षण किया हर एक क्लास में जाकर छात्र छात्राओं से जानकारी ली कि किसी प्रकार की छात्र-छात्राओं को स्कूल में परेशानी तो नहीं है। छात्र-छात्राओं द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई ,और महंत नवल किशोर दास ने सभी छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने का आश्वासन दिया। छात्र से मिलने के बाद विद्यालय कार्यालय पहुंचे और विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसून से विद्यालय में चल रहे रिपेयरिंग एवं रंग पुताई के कार्य की जानकारियां भी ली ,और साथ ही साथ जो भी समस्याएं विद्यालय में है उसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को देने की बात कही मौके पर बिहपुर के युवा समाजसेवी कुणाल कुमार उर्फ भानु झा शिक्षक हिमांशु शेखर, प्रभाकर, अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।