Amitabh Bachchan ने बताया आखिर कौन होता है बड़ा? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Kaun Banega Crorepati का ये क्लिप

3fbd2272d860e9368bcb6eedbf1e4f711664600933873280 original

कभी-कभी हमें एक सिंपल सी स्टोरी से बड़ा सबक सीखने को मिल जाता है. ऐसी ही एक मोटिवेशनल स्टोरी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) में सुनाई है. अमिताभ बच्चन की स्टोरी का ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि क्लिप इतना मोटिवेशनल है कि उसका आपके ऊपर गहरा असर होगा.

आईएस ऑफिसर अविनाश शरण ने अपने ट्विटर पर उस क्लिप को शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन स्टोरी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बिग बी की कहानी इस बारे में है कि कैसे आप परोपकार से अपने अच्छे विचार से बड़े बन सकते हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि हाल ही में उन्होंने एक बहुत ही रोचक कहानी सुनी जिसे आपके साथ शेयर करना चाहता हूं.

एक बार स्कूल के पहले दिन पर अंक 9 ने अंक 8 को थप्पड़ मार दिया. 8 ने पूछा अरे भाई क्यों मारा, मैंने क्या गलती की. अंक 9 ने कहा मैं बड़ा हूं , मैं मार सकता हूं. देखते ही देखते पूरे कक्षा में थप्पड़ की बौछार होने लगी. अंक 8 ने 7 को मारा, 7 ने 6 को मारा जब 2 ने 1 को मारा तो शून्य चुपके से कोने में बैठ गया. शून्य को ऐसे देख अंक 1 ने कहा कि तू डर मत मैं तुझे नहीं मारने वाला हूं. ये कहते ही अंक 1 जाकर शून्य के बगल में बैठ गया.

बिग बी ने कहा- इंसान अपने ज्ञान से बड़ा होता है

शून्य ने पूछा जहां सब अपने से छोटे को थप्पड़ मार रहे थे आपने तो मुझे बड़ा बना दिया. अंक 1 ने कहा देखो बड़ा वो नहीं होता है जो खुद को बड़ा जानें या मानें, बड़ा वो होता है जो किसी दूसरे को बड़ा बना दे. अमिताभ बच्चन ने आगे कहा कि इंसान अपने कौम, ताकत और उम्र से बड़ा नहीं होता. अपने सोच से इंसान बड़ा होता है, इंसान बड़ा होता है ज्ञान से. बिग बी के कहने का ये मतबल है कि कभी किसी को छोटा मत समझो. अपने कर्मों से बड़े बनने की कोशिश करो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *