अपने दौर की सबसे चर्चित एक्ट्रेस थीं Divya Bharti, शादी के 11 महीने बाद ही हो गई थी रहस्यमयी मौत!

49d9225c53cc555b0090e6d1354c5b001664251155141145 original

बात आज अपने समय की चर्चित एक्ट्रेस रहीं दिव्या भारती (Divya Bharti) की जो हमारे बीच नहीं हैं. दिव्या भारती ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी खासी सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं. बेहद छोटे फ़िल्मी करियर में भी दिव्या भारती ने वो सबकुछ अचीव किया था जिसे हासिल करने के सपने अक्सर लोग देखते ही रह जाते हैं. आपको बता दें कि दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया था. अपने छोटे से करियर में दिव्या भारती ने लगभग 21 फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस की चर्चित फिल्मों में ‘विश्वात्मा’ शामिल है जिसका सॉन्ग ‘सात समंदर पार में तेरे’ आज भी लोगों के बीच फेमस है.

आपको बता दें कि दिव्या भारती ने चर्चित फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) से 20 मई, 1992 को शादी कर ली थी. इस शादी के बाद दिव्या ने अपना नाम बदलकर ‘सना’ रख लिया था और इस्लाम धर्म अपना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या की शादी को जानबूझकर सीक्रेट रखा गया था.



असल में साजिद नहीं चाहते थे कि दिव्या के शादीशुदा होने की बात बाहर आए क्योंकि इससे एक्ट्रेस का करियर शुरू होने से पहले ही तबाह हो सकता है. वहीं, दिव्या भारती चाहती थीं कि उनकी शादी की बात सार्वजनिक हो और सबको पता रहे कि वे शादीशुदा हैं. बहरहाल, कहा तो यहां तक जाता है कि दिव्या शादी के बाद से ही तनाव में रहतीं थीं और काफी ज्यादा शराब भी पीने लगीं थीं.




इस बीच एक ऐसी घटना हुई जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. असल में शादी के महज 11 महीने बाद 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या की मौत की खबर सामने आई. बताया गया कि बिल्डिंग के फिफ्थ फ्लोर, जहां दिव्या का घर था वहां बालकनी से गिरने के चलते यह हादसा हुआ. इस घटना को कई लोगों ने साजिश की नज़र से भी देखा था. दिव्या की मौत की जांच मुंबई पुलिस ने की थी और इस मामले को साल 1998 में बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *