आंगनवाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता को कैंडल जुलूस निकाला

10 08 2023 una news 23497416

बिहपुर : – मंगलवार की शाम को बिहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर से आंगनवाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता को कैंडल जुलूस निकाला।जुलूस का नेतृत्व सीडीपीओ मीना कुमारी कर रही थी।बीपीआरओ काजल कुमार व सीएचसी के बीसीएम शमशाद आलम के साथ यह जुलूस सीडीपीओ कार्यालय से प्रखंड,अंचल समेत मनरेगा कार्यालय,बीआरसी होते हुए बिहपुर बाजार व रेलवे स्टेशन गोलंबर तक भ्रमण किया।इस रैली के द्वारा दौरान लोगों से 26 अप्रैल को जलपान से पहले बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की गई।

जुलूस के दौरान वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर बल देते हुए 18 वर्ष से उपर उम्र वाले सभी वोटरों को 26 को बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया।सीडीपीओ ने कहा कि आपके एक एक वोट से ही देश का लोकतंत्र और भी सशक्त होगा।सीडीपीओ समेत सभी आंगनबाड़ी सेविकाआें व प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार व महिला पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी व अनिता कुमारी अादि ने भी लोगों से पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को और मजबूत बनाने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।जुलूस के दौरान सभी सेविका मतदाता जागरूकता नारा लगाते हुए चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *