Begusarai में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले चारों लड़के पकड़े गए, नाम-उम्र सब जानिए!

बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में 13 सितंबर को खुलेआम हुई फायरिंग (Firing) मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक तीन आरोपी बेगूसराय से और एक आरोपी को झाझा से गिरफ्तार किया गया है. 

आजतक के रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सभी चार आरोपी युवराज, केशव, अर्जुन और सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये चारों आरोपी बेगूसराय के रहने वाले हैं. इन सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने सुमित, युवराज और अर्जुन को बेगूसराय से और केशव को जमुई जिले के झाझा से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी केशव रांची भागने की कोशिश में था.

बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग का मामला

बेगूसराय में मंगलवार, 13 सितंबर की शाम को करीब साढ़े 5 बजे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जिले के 10 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. खबरों के मुताबिक इस गोलीबारी में 31 साल के चंदन कुमार की मौत हो गई थी. वहीं 9 लोग घायल हो गए थे. ये घटना नेशनल हाईवे नंबर 28 और 31 पर हुई थी. 

पुलिस ने बताया था कि 30 किलोमीटर के सफर में बाइक सवार बदमाशों को जो भी दिखा, वे उस पर गोली चलाते गए. इस फायरिंग का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

फायरिंग के आरोपी चार थाना क्षेत्रों से गुजरे, लेकिन पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई और न ही गिरफ्तार कर पाई. पुलिस ने इस मामले में अपराधियों की जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम का भी ऐलान किया था. वहीं गोलीबारी की इस घटना को लेकर कड़ी आलोचना होने के बाद नीतीश सरकार ने इस मामले में जिम्मेदार 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *