बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन आखिरकार जेल से रिहा, सुबह 4 बजे मिली ‘आजादी’

पटना: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की आज रिहाई हो गई. गुरुवार की अल सुबह उनकी रिहाई हुई है. चोरी-चुपके से की गई इस रिहाई की वजह सामने नहीं आई है. बुधवार (26 अप्रैल) तक यह जानकारी थी कि सहरसा जेल (Saharsa Jail) से आनंद मोहन की रिहाई गुरुवार दोपहर तक होनी है. कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी. गुरुवार की सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है.


आनंद मोहन अपने बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. बुधवार को ही उन्होंने सरेंडर किया था. अब अचानक गुरुवार की सुबह उन्हें जेल से छोड़ दिया गया. इसको लेकर यह माना जा रहा है कि समर्थकों का जमावड़ा लगता, उनका स्वागत किया जाता, मीडियाकर्मी कई सवाल पूछते, इन सबसे से बचने के लिए ऐसा किया गया है. जेल से निकलने के बाद वह कहां गए इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

Leave a Comment