नारायणपुर: मंगलवार दोपहर करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के फलका निवासी वीरेंद्र सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार सिंह (32) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर पुलिस की पीएसआई आकांक्षा सिन्हा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घायल को तत्काल नारायणपुर पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया।
यह हादसा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने का परिणाम है, जिससे सड़कों पर सुरक्षा का सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है।