नवगछिया बसपा प्रत्याशी पूनम सिंह कुशवाहा ने नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत हरियो,झंडापुर,महदत्तपुर,श्रीपुर, मकंदपुर,डिमाहा, बुद्धूचक, गोपालपुर, तीनटंगा, सैदपुर, गोपालपुर, में रोड शो किया। पूनम ने कहा मैं रिक्शा चालक की बहू हूं,गरीबी का दर्द समझती हूं।इसलिए जनता जनार्दन हमारी मदद करें। हमारे सोच में भागलपुर का विकास की गाथा हैं।सेवा और सहयोग ही हमारी राजनीति है। बिहार का भागलपुर में कपड़ा और लेदर का सबसे बड़ा उद्योग लगाना। आधुनिक ब्लड बैंक की स्थापना करना। भागलपुर में वाटर पार्क का निर्माण कराना।
विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण करना। भागलपुर में चिड़ियाघर की स्थापना करना। चंपा नदी का पुनरुद्धार करना। भागलपुर सैंडिस कम्पाउंड का नामकरण कर शहीद तिलकामांझी करना। भागलपुर की धरती से हवाई जहाज उड़ाना। नवगछिया में भारत का सबसे बड़े पक्षी अभयारण्य के निर्माण कराना। 2500 बेड शीट वाले छात्रावास का निर्माण कराना। आधुनिक कचड़ा निस्तारण विनिर्माण इकाइयों लगाना।महिलाओ के लिये दीदी पार्क की स्थापना करना,इसलिए हम संकल्पित हूं।