नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 मनोहरपुर गॉव के मुस्लिम टोला में बिजली की सोर्ट सर्किट लगने से चार घर समेत घर में रखे चौकी बर्तन पलंग गोदरेज ट्रंक कपड़ा अनाज नगदी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की सुचना पर भवानीपुर पुलिस,नारायणपुर अंचल से राजस्व कर्मचारी,बिहपुर पुलिस दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।मुखिया सिंधु शर्मा ने बताया की आग लगने से मनोहरपुर निवासी मोईन अली,सिराज अली,अलीम अली,फरीद अली के घर समेत घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया।जिससे करीब दो लाख रुपए का क्षति बताया और घटना को लेकर नारायणपुर सीओ से दुरभाष पर बात कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। अगलगी के घटना से अग्नीपीड़ीत परिवार सड़क पर आ गए है। मामले में सीओ सह प्रखंड आपदा पदाधिकारी विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की जॉचोपरांत पीड़ीत परिवार को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा तत्काल अग्नीपीड़ीत परिवार को प्लास्टिक सीट,सुखा राशन मुहैया कराया जा रहा है।