बिहपुर मे दबंगों ने काटे 12 कहुआ का हरे पेड़

GridArt 20240521 105419518 1 scaled

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी किसान टुनटुन चौधरी का कहुआ का 12 हराभरा पेड़ काट दिया गया।इसको लेकर किसान ने बिहपुर सीओ लवकुश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।किसान ने आवेदन में कहा है कि मेरा जमीन खाता नंबर 1036 खेसरा 627,628,634 व 637 बिहपुर मौजा के सुगवा ढाला के पास है।जहं पर गत दो मई को गांव का ही संटु चौधरी व मंटु चौधरी ने जबरन मेरा कहुआ का हराभरा पेड़ काटने लगा।

10000342037699559994415837248

जब मैं दोनो को कहने गया तो बंदुक का भय दिखाते हुए मुझे जान से मार देने की धमकी दिया।घटना के बाद भयवश मैं अपनी जमीन पर नहीं जा पा रहा हूं।पीड़ित किसान ने बताया है कि पेड़ से ही परिवार का भरण पोषण करता हूं।वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीओ ने किसान के शिकायत पर थानाध्यक्ष को जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *