बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी किसान टुनटुन चौधरी का कहुआ का 12 हराभरा पेड़ काट दिया गया।इसको लेकर किसान ने बिहपुर सीओ लवकुश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।किसान ने आवेदन में कहा है कि मेरा जमीन खाता नंबर 1036 खेसरा 627,628,634 व 637 बिहपुर मौजा के सुगवा ढाला के पास है।जहं पर गत दो मई को गांव का ही संटु चौधरी व मंटु चौधरी ने जबरन मेरा कहुआ का हराभरा पेड़ काटने लगा।

जब मैं दोनो को कहने गया तो बंदुक का भय दिखाते हुए मुझे जान से मार देने की धमकी दिया।घटना के बाद भयवश मैं अपनी जमीन पर नहीं जा पा रहा हूं।पीड़ित किसान ने बताया है कि पेड़ से ही परिवार का भरण पोषण करता हूं।वहीं मिली जानकारी के अनुसार सीओ ने किसान के शिकायत पर थानाध्यक्ष को जांच व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।