घायल पिता के बयान पर आज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

आग लगी की घटना में 24 घंटे बाद भी रंगरा पुलिस का हाथ खाली

नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत रँगरा ओपी के मुरली गांव में गुरुवार आधी रात को हुए आगलगी की घटना में तीन पोती समेत 65 वर्षीय दादा विद्यानंद सिंह के जलने के मामले में बच्ची के पिता योगेश कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध रँगरा ओपी में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर के नवगछिया पुलिस अधिकारी जल्द उद्वेदन करने की बात कर रहे हैं। इस मामले में योगेश कुमार के द्वारा आवेदन में बताया गया है कि मेरे पिता मेरी तीनों बच्ची के साथ दरवाजे पर सोया हुआ था। इस दौरान कुछ लोग आकर के आग लगा कर जान करने का प्रयास किया जिससे कि मेरी बड़ी लड़की राजनंदनी उर्फ आरती कुमारी आग लगने के दौरान हम जब बाहर निकले तो कुछ लोगों को हमने भागते हुए देखा है। जो आगे जाकर के अंधेरे का फायदा उठाकर के भाग गया है। इस घटना को लेकर के रंगरा सहायक थाना के नवनियुक्त थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजीत वारसी ने पिता के द्वारा दिए बयान को लेकर के अनुसंधान करने की बात कह रहे हैं। साथ ही घायल के परिजनों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया है। घटना के रात में कौन-कौन वहां इस गांव में वाहन आया है एवं देर रात कौन-कौन वाहन बाहर निकाला है। इसकी भी जानकारी ले रहा है।

पुलिस कर रही है आरती की बयान का इंतजार

आरती है रांची रिम्स में ईलाजरत

नवगछिया रंगरा थाना पुलिस के द्वारा आगलगी घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के परिजनों के द्वारा दिए बयान के आधार पर अब उनके घायल बच्ची से पूरी जानकारी लेने का प्रयास कर रहा है। घायल बच्ची का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मालूम हो कि विद्यानंद सिंह के घर पर अपराधियों के द्वारा लगभग 10 बोतल पेट्रोल लेकर आग लगाकर पूरे परिवार को जलाने की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें दादा सहित तीन पोती जल करके जख्मी हो गया है। दो पोती की स्थिति काफी गंभीर में नहीं हुई है। बोकारो बर्निंग हॉस्पिटल के द्वारा तत्काल उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। दादा विद्यानंद सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले को लेकर के हम लोगों ने अभी तक किसी की पहचान नहीं करने की बात बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अपने बच्चों की पहले जान बचाएंगे इसके बाद हम कुछ सोचेंगे। गौरतलब हो कि विद्यानंद सिंह के साथ पिछले कुछ माह से अलग अलग तरह की घटनाएं घटित हो रही है। पूर्व में इनके 5 मवेशियों को चारा में विष देकर मार दिया गया। दरवाजे पर खड़े ऑटो में आग लगाई गई। मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया गया। वही इस बार इनके घर पर जानलेवा हमला किया गया। घटना के दिन नवगछिया एसपी पूरण झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया था। ग्रामीणों से पूछताछ की गई। परीजन व ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नही है।

Leave a Comment