इससे पहले नीतू चंद्र और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ‘दिल दे दिया है’ गाने का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. बता दें कि अमरजीत का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह समय समय पर वीडियो अपलोड करता है. सोनू सूद ने अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा , एक बिहारी, सौ पे भारी. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लड़के की आवाज की तारीफ की कुछ तो असली सिंगर से इस लड़के की तुलना करने लग गए. बता दें,’ दिल दे दिया है’ गाना 2004 में आई मस्ती फिल्म का है. गाने को विवेक ओबरॉय और अमृता राव पर फिल्माया गया है. इसको लिखा है समीर ने और गाया है आनंद राज आनंद ने. गाना जब शुरू में आया था, तब लोगों में काफी मशहूर हुआ था.
सोनू सूद से मुंबई में मिला वायरल ब्वॉय अमरजीत जयकर, एक्टर बोले- ‘बिहार का नाम ऊंचा करेगा

