इससे पहले नीतू चंद्र और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ‘दिल दे दिया है’ गाने का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. बता दें कि अमरजीत का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह समय समय पर वीडियो अपलोड करता है. सोनू सूद ने अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा , एक बिहारी, सौ पे भारी. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लड़के की आवाज की तारीफ की कुछ तो असली सिंगर से इस लड़के की तुलना करने लग गए. बता दें,’ दिल दे दिया है’ गाना 2004 में आई मस्ती फिल्म का है. गाने को विवेक ओबरॉय और अमृता राव पर फिल्माया गया है. इसको लिखा है समीर ने और गाया है आनंद राज आनंद ने. गाना जब शुरू में आया था, तब लोगों में काफी मशहूर हुआ था.

Screenshot 20230227 230338 Chrome

अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने सोनू सूद से मुंबई में मुलाकात की है. अमरजीत जयकर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है, जिसका सोनू सूद ने भी जवाब दिया है. हाल ही में अमरजीत जयकर का की आवाज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें फिल्म में गाने का ऑफर मिला था. अमरजीत का यह गाना रातोंरात वायरल हो गया था. लोगों उनकी आवाज बेहद पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके गाने के वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं.
अमरजीत जयकर ने सोनू सूद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं.’ इसपर सोनू सूद ने जवाब में लिखा, ‘बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई.’ बता दें कि बिहार के साधारण से परिवार से आकर लोगों के बीच पहचान बनाने वाले अमरजीत जयकर बेहद खुश हैं.इससे पहले नीतू चंद्र और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ‘दिल दे दिया है’ गाने का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. बता दें कि अमरजीत का खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर वह समय समय पर वीडियो अपलोड करता है. सोनू सूद ने अमरजीत की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा , एक बिहारी, सौ पे भारी. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लड़के की आवाज की तारीफ की कुछ तो असली सिंगर से इस लड़के की तुलना करने लग गए. बता दें,’ दिल दे दिया है’ गाना 2004 में आई मस्ती फिल्म का है. गाने को विवेक ओबरॉय और अमृता राव पर फिल्माया गया है. इसको लिखा है समीर ने और गाया है आनंद राज आनंद ने. गाना जब शुरू में आया था, तब लोगों में काफी मशहूर हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *