श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर 20 स्थित मध्य विद्यालय गोढ़ीयासी, तेमथा के विद्यालय प्रधान अनीता देवी और उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद कंचन कुमारी बुधवार को आमने-सामने हो गया, दोनों एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए। जबकि विद्यालय प्रधान अनीता देवी ने वार्ड पार्षद के पति लेलिन नगर तेमथा निवासी राजीव कुमार उर्फ बिशोक मंडल पर कई वर्षों से यौन शोषण करने, रंगदारी के तहत मोटी रकम ले लेना, एकलौती पुत्र को पटना से उठा लेने की धमकियां, रुपया और अन्य चीजें ले लेना तथा विद्यालय में पहुँच कर रंगदारी मांगने आदि कई आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जबरदस्ती रात्रि प्रहरी बनने को लेकर विद्यालय प्रधान से हस्ताक्षर भी करा लेने में सफल रहने की बात बताई हैं। जबकि विद्यालय प्रधान अनीता देवी के पक्ष में कई शिक्षक भी दिख रहे हैं। वही शिक्षकों का कहना है कि राजीव कुमार उर्फ विशोक मंडल अपराधी है, वे हथियार के साथ स्कूल पहुंचे और विद्यालय प्रधान से रंगदारी मांगा, इतना ही नहीं, शिक्षकों के साथ भी घर घुसकर मारपीट किया।
वहीं वार्ड पार्षद कंचन कुमारी ने कहा कि वे अपने पति के साथ एक छात्र को पुस्तक नहीं मिलने की शिकायत पर बुधवार को विद्यालय पहुंचे हुए थे, जिसके बात चीत पर विद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी बातों को अपने सिरे से खारिज कर दिया। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर जैसे ही वापिस घर जा रहे थे कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका समेत कुल 5 लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया है। अर्थात उन्होंने भी विद्यालय प्रधान समेत अन्य शिक्षकों पर अपने तथा अपने पति राजीव कुमार उर्फ बिशोक मंडल पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाई है।
बहरहाल मजबूरन पीड़ित प्रधानाध्यापिका अनीता देवी महिला थाना खगड़िया का दरवाजा खटखटा रही है। उनकी मानें तो वे पहले परबत्ता थाना पहुंची हुई थी, जबकि कंचन कुमारी की मानें तो वे परबत्ता थाना का दरवाजा खटखटा रही है। अंततः अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले के मुकाम पर कब तक पहुंचती है। अंततः उक्त मामले में परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि शिकायत मिली है, जिसपर विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल पुलिस प्रशासन अपने स्तर से कर रही है और वही महिला थाना पुलिस अधिकारी खुशबू कुमारी ने कहा कि मामला प्राइवेंसी से जुड़ी हैं, जिसको लेकर पुलिसिया पुछताछ व जांच पड़ताल जारी है।