कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव काफी समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था.जहां उनका इलाज चल रहा था. हालांकि, कॉमेडियन की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था. बीते 18 सितम्बर को जानकारी सामने आयी थी कि लगातार 39वें दिन भी उनको होश नहीं आया. जिसके बाद अब उनके निधन की खबर सामने आ रही है. तमाम फैंस ये जानकारी सामने आने के बाद स्तब्ध हो गए हैं. आम लोगों से लेकर तमाम दिग्गज सेलेब्स कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं उनके परिवार के लिए सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं.गौरतलब है कि बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते हुए श्रीवास्तव की हालत बिगड़ी थी. उस दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई थी वो अचानक गिर पड़े थे. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया. जहां जांच में पता चला कि कॉमेडियन को हार्ट अटैक आया था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई, लेकिन उसके बाद भी राजू की हालत में सुधार नहीं हुआ.
जिंदगी की जंग हार गए कॉमेडियन Raju Srivastav, हमेशा के लिए मूंद ली आंखें
