परबत्ता नगर पंचायत में 1 करोड़ 38 लाख 21 हजार की लागत राशि से नाला के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है. मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के सरकारी गड्ढे से परबत्ता थाना होते हुए हॉस्पिटल गेट तक नाला का निर्माण किया जाएगा. यह जानकारी परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया है।
मामले पर विधायक ने बताया कि परबत्ता बाजार में जलजमाव एक मुख्य समस्या थी. जिसको लेकर वे मुख्य मंत्री नीतिश कुमार से भी मिले थे. साथ ही बिहार विधानसभा के पिछले सत्र में उन्होंने सदमे में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाया था. वहीं प्रभारी मंत्री ने जल्द ही नाला के निर्माण की बात कही थी. जिसके बाद विभाग द्वारा नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जल्द ही नाला निर्माण का टेंडर प्रक्रिया के उपरांत हॉस्पिटल तक नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिससे परबत्ता नगर पंचायत का मुख्य बाजार जलजमाव से पूर्णतः मुक्त हो जायेगा. जिसको लेकर वे काफी समय से लगे हुए थे और अब उनका प्रयास सफल हुआ।
इधर नाला निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर जदयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आर एन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सौढ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, राजेश मंडल, पवन शर्मा, निलेश पासवान, राहुल राज, शिरो मुखिया, निलेश मंडल, राजेश यादव, रवि यादव, राहुल मुखिया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, दयानंद दास, कल्लू सिंह आदि ने विधायक के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।