होटल, ढाबा एवं रेलवे स्टेशनों पर लगातार होगी छापेमारी, अफवाह व जमाखोरी पर भी होगी सख्त कार्रवाई

IMG 20250510 WA0010

सुरक्षा को लेकर भागलपुर प्रशासन सतर्क, सभी संवेदनशील स्थलों पर कड़ी निगरानी के निर्देश

भागलपुर, 10 मई 2025। देश में मौजूदा विशेष परिस्थितियों के मद्देनजर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले के संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज समीक्षा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिला दंडाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय, रेलवे स्टेशन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, गैस पाइपलाइन, समाहरणालय, अजगैबीनाथ मंदिर, बटेश्वरनाथ, बुढ़ानाथ, कुप्पाघाट सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। उन्होंने विवाह भवनों से लिखित घोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया जिसमें यह स्पष्ट हो कि समारोह में पटाखों का प्रयोग नहीं किया जाएगा और ध्वनि प्रणाली का उपयोग मर्यादित रहेगा। साथ ही, ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है जब तक कि प्रशासन से पूर्व अनुमति न ली गई हो।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पटाखों की दुकानों की सघन जांच की जाए और सिविल डिफेंस के लिए स्वेच्छा से जुड़ने वाले नागरिकों की सूची तैयार की जाए। जमाखोरी रोकने के लिए आपूर्ति विभाग को सतर्क रहने और नियमित रूप से अनाज वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। एनआईए के तहत बंद कैदियों को अन्य कैदियों से अलग रखने, पूर्व विस्फोटक मामलों के दोषियों पर विशेष निगरानी रखने तथा धार्मिक आयोजनों को सीमित और नियंत्रित रूप से कराने के निर्देश भी दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा सकने वाली अफवाहों को लेकर चिंता जताई और साइबर सेल को निर्देशित किया कि वह सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने व्हाट्सएप पोस्ट को बिना सत्यापन के साझा न करने की अपील की और साइबर सेनानी समूह बनाने का सुझाव भी दिया। उन्होंने कहा कि अतीत में नमक की कमी जैसी झूठी अफवाहों ने अफरा-तफरी मचाई थी, ऐसे में अब किसी भी अफवाह पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशन, होटल और ढाबों में बिना आधार नंबर के ठहरने वालों की जांच होगी। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देने के निर्देश हैं। नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर है: 0641-2402871।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *