व्यास कुमार- बिहपुर: स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले सोनवर्षा फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को आगामी एक सप्ताह तक बिजली बाधित रहने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। 11 मई (रविवार) से 18 मई तक, हर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक तीन घंटे की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
इस अवधि के दौरान कृषि फीडर से संबंधित तकनीकी कार्य किए जाएंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, फीडर पर जरूरी सुधार और मरम्मत कार्यों को सम्पन्न किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जेई रविशंकर कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। कार्य की अवधि में संभव हो तो विद्युत पर निर्भर कार्यों को अन्य समय में किया जाए।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- बिजली कटौती की अवधि: 11 मई से 18 मई तक
- समय: सुबह 8 बजे से 11 बजे तक
- प्रभावित क्षेत्र: सोनवर्षा फीडर से जुड़े गांव
- कारण: कृषि फीडर का रखरखाव एवं तकनीकी कार्य
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए धैर्य बनाए रखें और विभागीय कार्य में सहयोग करें।