बिहपुर, नारायणपुर गंगा दियारा में अपराध पर अब लगेगा अंकुश
सोनवर्षा में जमींदारी तटबंध के समीप टीओपी के लिए नवगछिया एसडीओ व एसडीपीओ ने जमीन का किया मुआयना
- किसानो में खुशी की लहर
नवगछिया। पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर, नारायणपुर और खरीक के गंगा दियारा में बेखौफ हाेकर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले अपराधियाें का बोलबाला समाप्त होने वाला है। नवगछिया पुलिस अब अपराधियो से निपटने के लिए सीधे आमने-सामने होकर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ठोष कदम उठाया है। मालूम हो कि पुलिस जिले में बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड में हजारों एकड़ में फेले इस दियारा इलाके में समय-समय पर चंद कट्टाधारी अपराधी अपना वर्चस्व चलाने के लिए अपने आपराधिक गतिविधि से न सिर्फ किसानों को परेशान करते हैं, बल्कि कभी-कभी वे पुलिस व प्रशासन के समक्ष भी चुनौती बनकर खड़े हो जाते हैं। अब प्रशासन इससे निपटने के लिए तैयारी में जुट गई है। इसे लेकर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार की मौजूदगी में एडीपीओ दिलीप कुमार ने नरकटिया-रामनगर-नन्हकार जमींदारी गंगा तटबंध के पास टीओपी बनाने के लिए जमीन का मुआयना किया।
सूत्र बताते हैं कि शीघ्र ही सोनवर्षा रामनगर गंगा तटबंध सरकारी स्कूल के पास टीओपी संचालित होगा। इस मौके पर सोनवर्षा के अजय उर्फ लाली कुंवर ने एसडीओ व एडीपीओ को गंगा दियारा के भोगौलिक स्थिति से अवगत भी कराया। वहीं गंगा दियारा में अपराध नियंत्रण को लेकर प्रशासन द्वारा टीओपी बनाने के पहल की जानकारी होने पर सोनवर्षा/बिहपुर दक्षिण पंचायत की पंचायत की मुखिया नीना रानी, अजय सिंह, शिवशंकर चौधरी, कांग्रेस नेता ईरफान आलम, रोहित आनंद शुक्ला, राजद के जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान, जिप सदस्य मोईन राईन, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड आदि समेत इलाके के किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए टीओपी बनाने की दिशा में सरकारी व प्रशासनिक पहल हाेने पर सूबे के डीजीपी आरएस भट्टी व नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज का आभार जताया है। मुआयना के पश्चात उक्त जमीन का सत्यापन अंचल कार्यालय से होगा। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा यह पहल पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में हो रहा है।