बिहपुर विधायक, नवगछिया एसडीओ, एसडीपीओ, जिप, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष समेत जन प्रतिनिधि व दोनो संप्रदाय के प्रबुद्धजन हुए बैठक में शामिल

IMG 20230305 WA0051

बिहपुर मिलकी में दाता के उर्स को लेकर हुई बैठक

  • बिहपुर विधायक, नवगछिया एसडीओ, एसडीपीओ, जिप, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष समेत जन प्रतिनिधि व दोनो संप्रदाय के प्रबुद्धजन हुए बैठक में शामिल

नवगछिया। आगामी नौ मार्च को बिहपुर के मिल्की स्थित सूफी संत दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैय के शुरू होने वाले सात दिवसीय उर्स को लेकर दाता के मजार प्रांगण में प्रशासनिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के नायब सदर मो ईरफान आलम व संचालन मो गुफरान ने किया। बैठक में बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत बिहपुर बीडीओ सतीश कुमार, सीओ बलिराम प्रसाद, आरओ आमिर हुसैन, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा, रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी समेत कमेटी, सामाजिक कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि व दोनों संप्रदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में जिप मोईन राईन, जिप रेणू चौधरी, महंत नवलकिशोर दास, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीहरि, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, उपप्रमुख ऐनामुल, कमेटी के सचिव मो.ल अबुल हसन, संयुक्त सचिव असद रही, कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी, मुखिया सलाहउद्दीन, प्रवीण उर्फ फोर्ड, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, कल्याण झा, बिहपुर सीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार आदि समेत अन्य शामिल थे। बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ समेत अन्य उपस्थित सभी अधिकारियाें ने कहा कि उर्स के शांतिपूर्ण संचालन में प्रशासन का सहयोग बीते वर्षों की तरह इसबार भी यथावत रहेगा।

IMG 20230304 WA0071

बताया गया कि उर्स के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला व पुरूष पुलिस बलों के साथ-साथ कमेटी द्वारा अधिकृत किए गए स्वयंसेवक भी परिचय पत्र लगाकर रहेगें। ताकि उर्स में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवान उसकी पहचान परिचय पत्र से भीड़ में आसानी से कर लें। कमेटी के स्वंयसेवकों के नाम के साथ पूरा विवरण एवं उनका मोबाईल नंबर कमेटी एवं थाना में भी रहेगा। वहीं बताया गया कि भीड़ में शरारती तत्वाें की निगरानी के लिए जगह जगह सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं।इस बैठक में बाहर से आने वाले जायरीनों के लिए पेयजल, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा, यात्रीशेड, ट्रैफिक कंट्रोल, साफ-सफाई, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि समेत अन्य जरूरी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि उर्स से सटे स्कूलों में जायरीन ठहरेगें व स्कूल के शौचालय का उपयोग उर्स के दौरान करेगें। इस बारे में विद्यालय को सूचित कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *