अमरपुर में 22 जनवरी को मनेगा दीपोत्सव, ग्रामीणों ने बैठक कर लिया सामूहिक निर्णय

FB IMG 1703817662652

बिहपुर – गुरूवार को बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर  भगवती मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजीव सनगही व संचालन पूर्व पंसस प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने किया। बताया गया कि अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को अमरपुर गांव में दीपोत्सव मनेगा । उसी तरह 22 जनवरी को हम सबके अराध्य मयार्दा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम अयोध्या में अपने जन्मस्थान पर बने मंदिर में विराजमान होगें । राजीव सनगही ने कहा कि यह दिन भी हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है।

वहीं इस बैठक में विकास चौधरी व महेश चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व धर्माबलंबियों की उपस्थिति थी। लोग अपने घरों की छतों पर व आंगन में दीये जलाएगें। वहीं ठाकुरबाड़ी समेत पंचायत के सभी मंदिरो में दीया जलाया जाएगा 22 जनवरी को भगवती मंदिर, ठाकुरबाड़ी समेत मंदिरों में विशेष पूजन के बाद शाम होने के बाद दीप जलेगा । बैठक में बालमुकुंद चौधरी, अजय चौधरी, विवेकानंद साह, मुकेश सनगही व कुमार चंद्रप्रकाश आदि ने कहा कि 22 जनवरी को पंचायत समेत पूरे प्रखंड के सभी घरों में राम नाम का दीया जलेगा त्रेता काल में लंका विजय कर अयोध्या लौटने पर नगरवासियों ने दीया जलाकर दीवाली मनाई थी व अपने अराध्य का अभिनंदन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *