श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी परबत्ता में पदस्थापित डॉ सुशील कु मिश्रा की CHC परबत्ता में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर पदाधिकारियों और अन्य कर्मियों ने भावुक हो दी विदाई। जहां उद्घोषक की भुमिका केटीएस के कर्मी मनीष कुमार थे और व्यवस्थापक लैब टेक्नीशियन मनोरंजन पंडित व अन्य कर्मी थे। इधर विदाई समारोह के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, नंदनी देवी, जिला परिषद जयप्रकाश यादव, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया I


प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ सुशील कुमार मिश्रा में आयुष चिकित्सा पद पर कार्यरत थे और बीते 14 अक्टूबर 2023 को अपनी पद व जिम्मेदारी से मुक्त हुए थे। जिसके पश्चात हीं उनके सम्मान में शुक्रवार को सीएचसी परबत्ता परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इतना ही नहीं बताते चलें कि सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ सुशील कुमार मिश्रा की जन्मस्थली कबेला गांव जबकि वर्तमान निवास स्थल परबत्ता हैं। जिनकी स्वास्थ्य विभाग में पहली नियुक्ति 14 वर्ष पुर्व अररिया जिले के भरगामा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई थी, इसके पश्चात अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र नयागांव के उपरांत ही सीएचसी परबत्ता में बीते 12 वर्ष पुर्व से कार्यरत थे।
जबकि वहीं अपने संबोधन में भावुक हो डा सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि कुछ भी परमानेंट नहीं है, अर्थात कुछ भी सारस्वत नहीं, हर एक आने वाले समय में बदलाव पुर्व निर्धारित है। अस्पताल की गरिमा बनी रहें इसके लिए खुद ससमय ड्यूटी पर ब्युटिफुल हो मरीजों की सेवा में समर्पित होने अतिआवश्यक है। ताकि किसी भी विपक्षियों व अन्य लोगों द्वारा कार्यों की लापरवाही पर उंगली ना उठाए जा सके। सेवा काल में ईमानदारी व निष्ठापूर्वक कार्य के बदौलत जिंदगी में कभी कोई स्पष्टीकरण व अन्य विभागीय कार्यवाही से वंचित रहा, काश यदि इसी प्रकार अन्य कर्मी भी इमानदारी पुर्वक कार्य को अंजाम दे तो सीएचसी परबत्ता की गरिमा अच्छे मायने में बनी रहेगी और स्टेट लेवल पर सीएचसी परबत्ता की पहचान हों।
वही पूछताछ में सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश ने कहा कि सेवा के दौरान अच्छे कार्य करने से उन्हें हर व्यक्ति सम्मान करते हैं.. उनके विदाई होने के बाद भी आम जनो में उनके गुणों चर्चा होती है I इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डॉ सुशील कु मिश्रा मरीजों की सेवा के दौरान पुरी इमानदारी पुर्वक सह ससमय ड्यूटी पर तैनात होने वाले एकमात्र अनुभवी चिकित्सक थे, जिनके सेवानिवृत्त से हमारे टीम को अपुर्ण क्षति हुई है। जिसकी भरपाई सायद हीं कोई अन्य चिकित्सकों द्वारा की जा सकेगी।
मौके पर डॉ हरिनंदन प्रसाद शर्मा, डॉ निरंजन कुमार, डॉ मुकुल कुमार, डॉ राजीव कुमार, लूसी कुमारी, श्रवण कुमार, राजा कुमार, देवेन्द्र प्रसाद, प्रेरणा कुमारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी और सैकड़ो प्रबुद्ध जन मौजूद थे I