सावन के सातवे सोमवार पर शिवालियों में उमड़ी आस्था, भक्तो ने किया जलाभिषेक

सावन के सातवे सोमवार पर शहर के शिवालयों में शिव भक्तों का मेला देखने को मिला। भोर से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली। भक्तों का तांता लगा हुआ है। जलाभिषेक करने वाले भक्तों के शिव मंदिर आने का सिलसिला जारी है।

जलाभिषेक के बाद युवा भक्तों ने ली सेल्फी
शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में युवा भक्तों ने जलाभिषेक के बाद जमकर सेल्फी ली। युवतियों ने व्रत कर भगवान भोले की पूजन कर जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर परिसर में चंदन से भोले का टीका लगाने के साथ ही रील बनाया और तस्वीरें लीं।

भगवान शिव का महीना माने जाने वाले सावन के सातवे (अधिकमास के बाद ) सोमवार को देखते हुए शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। रत्नेशवर महादेव मंदिर व उल्टा नाथ मंदिर में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए गए हैं।

मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए। श्रद्धालु भोर से ही मंदिर पहुंचे थे। दूध व जल से भगवान शिव का अभिषेक कर भक्तों ने मंगल कामना की।

Leave a Comment