खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय कार्यालय हेतु नवनिर्मित आइटी भवन की छत में मिली दरारें, क्षेत्रों में चर्चाएं की बाजार गर्म

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जहां प्रखंड कार्यालय की नवनिर्मित आइटी भवन के छत के कई जगहों पर मिली भीषण दरारें। मौजूद कर्मचारियों अधिकारियों समेत स्थानीय लोगों द्वारा कभी भी अनहोनी की जताई जा रही है आशंका। आइटी भवन निर्माण को लेकर क्षेत्रों में चर्चाएं की बाजार हुई गर्म। अर्थात जितनी मुंह उतनी बातें। प्राप्त जानकारी अनुसार आइटी भवन के छत में अनहोनी की आशंका पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार दुसरे फ्लोर अर्थात सबसे ऊपरी तल पर संचालित कार्यालय की सभी आवश्यक सामनें और दस्तावेजों को निचले तल में शिफ्ट किये जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं इधर पुछताछ में खगड़िया सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार सौर्य उर्फ बाबुलाल सौर्य आदि लोगों द्वारा निर्माण कार्य में भ्रष्टाचारी की बात बताई और निर्माण कार्य में शामिल लोगों द्वारा घोर भ्रष्टाचारी होने की बातें बताई। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि आइटी भवन निर्माण कार्य में भ्रष्ट अधिकारियों समेत ठेकेदार आदि पर जांच टीम गठित कर वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करेंगे। अंततः उन्होंने कहा कि परबत्ता प्रखंड ऐसा क्षेत्र जहां हर जगह भ्रष्टाचार हीं भ्रष्टाचार नजर आ रही है,चाहे अगुवानी सुल्तानगंज पुल की बात करें, शिक्षा विभाग या फिर अन्य विभाग हर जगह भ्रष्टाचारियों का बोलबाला होने की बात बताई।

Leave a Comment