नवगछिया जिला स्तर पर पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य रोशन लाल एवं टीम के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च विद्यालय भागलपुर के प्रांगण में प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया।स्थानीय प्रभारी प्राचार्य डॉ अमरनाथ ,नवोदय के प्राचार्य रोशन लाल,जिला शिक्षा कार्यालय के एस एस ए उपेंद्र कुमार एवं जिला के सभी प्रतिभागी और प्रतिनिधि शिक्षक शिक्षिका द्वारा दीपप्रज्वलन से प्रेरणा उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। विकसित भारत एवं समाज , देश के लिए मेरा योगदान जैसे विषयों पर स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर अव्वल 15 छात्र एवं 15 छात्रा का चयन किया गया।तीसरे स्तर पर प्रेरणा के अंतर्गत नौवीं से बारहवीं कक्षा के जिला स्तर पर चयनित 15 छात्र एवं 15 छात्राओं का व्यक्तिगत साक्षात्कार कर जिला स्तर पर चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा को वडनगर, गुजरात प्रायोगिक ज्ञान और प्रेरणादायक शिक्षण हेतु भेजा जाएगा। यह एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम छात्रों को सशक्त बनाने का है।
प्रेरणा उत्सव के आयोजन में उत्सव का उन्मुखीकरण एवं फिल्म स्क्रीनिंग की जाएगी।जिला स्तर पर बहुत खूबसूरती से प्रेरणा उत्सव मनाया गया।डांस में सोनम,संध्या एवं सुप्रिया ने मनमोहक प्रस्तुति दी।निबंध प्रतियोगिता में विप्रा, दिव्या ,निखार और अन्य की भागीदारी रही।संगीत में तल्हा, गगन,पूर्वी,स्नेहा एवं तृप्ति की भावपूर्ण प्रस्तुति रही।भाषण प्रतियोगिता में सुप्रिया, सिमरन,श्रीयंसी, सौरव राज आदि ने भाग लिया।नवोदय विद्यालय के शिक्षक गण आर एस राणा, बीसी झा,अजीत कुमार,अभिमन्नु कुमार,हाजरी प्रसाद,सोनिया रानी,झेलम शील, चम्पादेवी उच्च विद्यालय पीरपैंती की अर्चना कुमारी,सबौर बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, उच्च विद्यालय साहुपरवत्ता के रवि रंजन कुमार,के वि कहलगांव के गगनदीप कौशिक ,उच्च विद्यालय ममलखा के कुणाल कुमार, उच्च विद्यालय पंचानंद बैजानी से शशि किरण काफी सक्रिय दिखे।