बिहपुर प्रखंड के मड़वा वार्ड छह निवासी लगभग 45 वर्षीय अर्चना देवी अपने पति संजय चौधरी के साथ बिहपुर से दिल्ली जाने के क्रम में महानंदा एक्सप्रेश से दिल्ली जाने के क्रम स्टेशन पर ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पर चढने के बाद महिला चलने पर ट्रेन से गिर गई । गिरने बाद महिला बुरी तरह से घायल हो गई । घायल महिला को जिआरपीरएफ के द्वारा अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहाँ मृत घोषित कर दिया गया । मृतक का पोस्टमर्टम के बाद शब परिजन को सौंप दिया गया । मृतक का पति नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड का करते हैं ।