रामनवमी शोभायात्रा में नहीं बजेगा डीजेः एसपी

Picsart 24 04 16 06 07 21 701

सोमवार को बिहपुर थाना परिसर में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा की मौजूदगी में 17 को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।

fb img 17132270122821840526462847153962

एसपी ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में डीजे नहीं बजेगा। दोनों संप्रदाय के लोगों ने एसपी को 18 को सोनवर्षा गर्ल्स हाईस्कूल मैदान से निकलने वाले रामनवमी शोभायात्रा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *