युवक को कट्टा लहराना पड़ा भारी मोबाइल में हथियार का फोटो, आरोपी गिरफ्तार

FB IMG 1713226992841

बिहपुर  प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के नवटोलिया निवासी युवक राजा कुमार को सोशल मीडिया में कट्टा लहराना भारी पड़ गया। रविवार को वायरल फोटो झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के संज्ञान में आया। इसके बाद वे पुलिस बल के साथ मामले के सत्यापन के लिए नवटोलिया पहुंचे।

पुलिस को देखकर राजा कुमार भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। उसके निशानदेही पर घर के बक्से में रखा लोडेड कट्टा को पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष के बयान पर इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *