नवादा में धमाका मामले की जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम, उठ रहे हैं कई सवाल

नवादा: जिले के गोंदापुर में शफीक आलम के घर में सोमवार को हुए विस्फोट (Blast in Nawada) मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. धमाके के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है. पटना से आई फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई सामग्रियां इकट्ठा की है. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि मकान में पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था. घटनास्थल से एक्सप्लोसिव पाउडर जैसी सामग्रियां मिले हैं. इसे जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम अपने साथ लेकर चली गई. हालांकि शुरुआत में मकान मालिक ने बताया था कि किराएदार अगरबत्ती बनाने का कार्य करता था।

Leave a Comment