कोसी दियारा में फसल लूट की आशंका पर किसानों की गुहार, विधायक शैलेंद्र पहुंचे मौके पर, दिया सुरक्षा का भरोसा

IMG 20250510 WA0003

बिहपुर अंचल क्षेत्र के कोसी दियारा इलाके में हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा किसानों को डराने-धमकाने और फसल लूटने की नीयत से उत्पात मचाने की खबरें सामने आई थीं। इससे आक्रोशित और भयभीत किसान झंडापुर, दयालपुर, औलियाबाद, जयरामपुर, तेलघी, कठेला, रामगढ़ और तुलसीपुर सहित कई गांवों से क्षेत्रीय विधायक और सत्तारूढ़ दल के विधान सभा सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार से मिले थे।

किसानों की चिंता को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे न केवल प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई कराएंगे, बल्कि स्वयं भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेंगे और किसानों का मनोबल बढ़ाएंगे। अपने वादे के अनुसार विधायक शुक्रवार को अपराह्न समय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नदी थाना प्रभारी के साथ बेलोरा बहियार पहुंचे और वहां किसानों से सीधे संवाद किया।

विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जब तक मैं यहां हूं, किसी की हिम्मत नहीं कि वह किसानों की मेहनत पर हाथ डाल सके। किसानों की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर किसानों की हर हाल में रक्षा करेंगे।

वहीं प्रो. गौतम ने बताया कि विधायक ने मौके से ही नवगछिया की एसपी प्रेरणा कुमार से फोन पर बात कर कोसी दियारा क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना का अनुरोध किया, जिस पर एसपी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विधायक के साथ ब्रजेश चौधरी, लालमोहन, सिंटू, बिक्की चौधरी और सदानंद मंडल सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। अंत में विधायक ने किसानों से निर्भीक होकर खेती करने और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर भरोसा बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *