नवगछिया में किराना व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो शूटर गिरफ्तार. INQUILABINDIA

GridArt 20250509 120706962 scaled


पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच से 48 घंटे में बड़ा खुलासा, क्षेत्र में फैली दहशत में आई राहत की सांस

नवगछिया। हड़िया पट्टी बाजार में 4 मई की रात हुई किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की हत्या मामले में नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस चर्चित कांड का खुलासा कर यह साफ कर दिया है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 04.05.2025 को रात करीब 9:20 बजे नवगछिया थाना क्षेत्र के हड़िया पट्टी बाजार में स्थित अपनी दुकान पर बैठे व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी ने बेहद नजदीक से गोली मार दी थी। इस हमले में विनय गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना में कांड संख्या 145/25 दर्ज किया गया। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध धारा 103(1)/61(2)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। टीम में पुलिस उपाधीक्षक (परि.), नवगछिया थाना अध्यक्ष, अन्य पुलिस पदाधिकारी और डीआईयू टीम को शामिल किया गया।

एसआईटी टीम ने आधुनिक तकनीकी संसाधनों के साथ-साथ मानवीय इनपुट का प्रयोग करते हुए इलाके के 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले। तकनीकी जांच के आधार पर घटना में शामिल शूटर की पहचान मुकेश झा (पिता जागेश्वर झा, निवासी तेतरी, थाना नवगछिया) के रूप में की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य शूटर मुकेश झा के साथ उसके सहयोगी अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार (पिता सियाराम पासवान, निवासी तेतरी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की भी पहचान की जा रही है। इस हत्याकांड के पीछे की वजह और किसी गिरोह की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।

नवगछिया पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने सराहना की है। एसपी नवगछिया ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून का राज कायम रखा जाएगा।

img 20250509 wa00038467851063735182941

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *