महादेवपुर घाट पर पिता और चाचा की अस्थि प्रवाहित आये युवक की डूबने से मौत।
- परिजनों में कोहराम
नवगछिया । अपने पिता और चाचा की अस्थि को गंगा नदी में प्रवाहित करने आये मधेपुरा जिले के मधेपुरा सिंघेश्वर थाना के भवानीपुर निवासी अमरेंद्र कुमार (22) की डूबने से मौत हो गयी है। करीब दो घंटे तक काफी मशक्कत के शव को नदी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जहां से देर शाम तक मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
जानकारी मिली है कि अमरेंद्र के पिता स्व सोनेलाल यादव की मृत्यु पिछले वर्ष हो गयी थी जबकि उसके चाचा का निधन दस वर्ष पहले हो गया था। दोनों की अस्थि को लेकर अमरेंद्र अपने भाई अभिनंदन के साले के साथ करीब 12 बजे महादेवपुर घाट पहुंचा था। अस्थि प्रवाहित करने के बाद स्नान के क्रम में वह गहरे अथाह जल में चला गया और डूब गया। अमरेंद्र की शादी महज डेढ़ वर्ष पहले सहरसा जिले में हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही उसके सभी परिजन अस्पताल पहुंच गए थे। मृतक के परिजन बड़ा भाई अभिनंदन, माता त्रिफुल देवी, पत्नी विमल देवी,भाई फूलन कुमार, छोटू उर्फ मनीष कुमार का रो रो कर बुरा हाल था। मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है।