तेतरी के पूर्व मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमला, नौ की संख्या में आए लोगों ने पूर्व मुखिया पुत्र पर किया जानलेवा हमला।
नवगछिया । नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी पंचायत के पूर्व मुखिया रविंद्र कुमार दास के पुत्र हरेंद्र कुमार विषमणि पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हरेंद्र कुमार विषमणि ने नवगछिया एससी एसटी थाना में आवेदन दिया है। पूर्व मुखिया पुत्र ने बताया की वह रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित द फिटनेश जिम से जिम कर के बाहर निकला और जैसे हीं गाड़ी पर बैठा तो तीन मोटरसाईकिल पर सवार नौ लोगो ने मुझे चारो तरफ से घेर लिया जिनमे से मैंने पांच लोगों को पहचान लिया है। जिसमे से खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी निवासी सुमित कुमार, बगड़ी निवासी मनीष यादव उर्फ राजीव कुमार एवं बुलेट राजा यादव और तेतरी निवासी मनीष कुमार एवं विनय यादव था। और बाकी लोगों को हम पहचान नही पाए। सभी लोग मेरे पास आया मुझे देखते हम मनीष यादव व सुमित कुमार यादव बोला की इसको इतना मारो की ये मर जाए। इसी बात पर सभी पर सभी लोगों ने मिलकर मुझे बेरहमी से मारने लगा और फिर उन लोगों के द्वारा मेरे सीने पर थ्रिनट सटा कर फायर किया गया लेकिन थ्रिनट से फायर नही हुआ। जिसके बाद दूसरे लड़के ने मेरे सिर पर थ्रिनट सटा कर फायर किया लेकिन वो भी फायर नही हुआ। अपने मंशा में असफल होता देख उन लोगों ने मेरे गर्दन पर थ्रिनट के बेट से मारा और लोहे के रड और लाठी डंडों से मुझे मारने लगे। और कहने लगें की तुम लोगों ने अपने गांव में महेश दास के लड़की से बात करने करने गए थे की तुमलोग ने मिलकर मारपीट किया। बुलेट राजा और मनीष कुमार साथ मारपीट किया था उसी को लेकर हम लोग तुमसे बदला ले रहे है। इतना कहते हुए सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। ज्यादा मारपीट करते देख मेरे साथ जिम करने गांव के मनीष दास और लड्डू दास ने जब बचाने का प्रयास किया तो दोनो को मारने दौड़ा, हल्ला करने पर अगल बगल के लोग व राहगीर घटना स्थल पर जमा होने लगे तब सब लोग भागने लगा। भागते भागते मनीष यादव मेरे शर्ट में पॉकेट में रखा पांच हजार रुपए भी छीन लिया और जाति सूचक शब्द का उपयोग करते हुए गाली देते हुए भाग गया।