बिग बी के जन्मदिन पर ‘फिल्म फेस्टिवल’ का आगाज, बीता दौर ऐसे किया जाएगा याद, जानिए क्या होगा खास

2e758d863912a03287d19b78ee71478e1664541293856529 original

अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है.इस साल 11 अक्टूबर 2022 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. 1969 से लेकर 2022 तक फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले मेगास्टार का जन्मदिन इस साल कुछ खास अंदाज में मनाया जाएगा. इस साल अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर उनके सम्मान में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.

चार दिवसीय फिल्म फेस्टिवल
भारतीय फिल्म आलोचक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर बताया कि अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. इस महोत्सव के दौरान अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों में दिखाया जाएगा.

ये फिल्में दिखाई जाएंगी
फिल्म फेस्टिवल पर जिन फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा. उनमें डॉन, काला पत्थर, कालिया, कभी कभी, अमर अकबर एंथनी, नमक हलाल, अभिमान, दीवार, मिली, सत्ते पे सत्ता, चुपके चुपके का नाम शामिल है.

एक्जीबिशन भी लगाया जाएगा
इसके अलावा मुबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाज में अमिताभ बच्चन की यादगार वस्तुओं का एक एक्जीबिशन लगाया जाएगा. इसका आयोजन एसएमएम औसाजा द्वारा किया जाएगा.

ये आयोजन उस युग की वापसी है जो चला गया
इस आयोजन पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी आएगा जब मेरे शुरुआती करियर की फिल्में एक साथ देशभर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी. फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और पीवीआर द्वारा की गई ये पहल उल्लेखनीय है. इससे न सिर्फ मेरे काम को सम्मान मिलेगा बल्कि मेरे निर्देशकों, साथी अभिनेताओं और उस समय के तकनीशियनों के काम को भी सराहया जाएगा. इस आयोजन की वजह एक ऐसे युग की वापसी होगी जो चला गया है, लेकिन भुलाया नहीं गया. यही कारण है कि भारत की फिल्म विरासत को सहेजना इतना महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *