Rubina Dilaik और Abhinav Shukla के बीच है बेइंतहा प्यार, तलाक तक पहुंच कर भी नहीं टूटा रिश्ता

13577b131242798f316044014b865f6e1664539338074280 original

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa) में नजर आ रही हैं. इस दौरान वो अपने शानदार परफॉर्मेंस के जरिए जजेज और दर्शकों का दिल जीतती हुई दिखाई दे रही हैं. रुबीना के फैंस तो यही कयास लगाए बैठे हैं कि इस शो की ट्रॉफी वही जीतेंगी. इससे पहले रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर रह चुकी हैं. बिग बॉस के घर में रुबीना का एक अलग अंदाज देखने को मिला, वहीं एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलासा किया. रुबीना ने एक टास्क के दौरान बताया कि बिग बॉस के घर में आने से पहले वो अभिनव से तलाक लेने वाली थीं, लेकिन अब हम दोनों तलाक नहीं लेंगे.

रुबीना (Rubina Dilaik) ने कहा कि इस घर में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल गया. वो कहा जाता है न कि सच्चे प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती, ऐसा ही कुछ इन दोनों के साथ भी हुआ. बता दें एक कॉमन फ्रेंड के घर रुबीना (Rubina) और अभिनव (Abhinav) की मुलाकात हुई थी. अभिनव ने बताया था कि जब पहली बार उन्होंने रुबीना को देखा था तो देखते रह गए थे, क्योंकि वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अभिनव ने आगे कहा कि लगभग डेढ़ साल से हम एक दूसरे को जानते थे. दोनों के साथ होने की वजह भी यही है कि आपस में हमारी सोच बहुत ज्यादा मिलती थी. जैसे दोनों ही प्योर ट्रैवलर हैं और फिटनेस फ्रीक हैं.

फोटोशूट से हुई थी प्यार की शुरुआत

वहीं रुबीना (Rubina) ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक फोटो से दोनों के बीच बातें शुरू हुई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि अभिनव ने उनके एक फोटो पर कॉमेंट करते हुए पूछा था क्या आप मुझे मौका देंगी अपने साथ शूट करने का. फिर रुबीना ने इसके लिए हांमी भर दी और दोनों ने फोटोशूट कराया. एक दूसरे के करीब आ गए समय के साथ-साथ. हमारे बीच प्यार की शुरुआत हो गई थी, फिर हमने शादी करने का फैसला ले लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *