रंगरा प्रखंड प्रमुख पर रंगदारी मांगने के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, पुलीस घटना की कर रही जांच।

IMG 20250518 WA0000 1

प्रमुख ने आरोप को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश करार दिया।

रंगरा, रंगरा चौक प्रखंड की सधुआ चापर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण करवा रहे ठेकेदार मधेपुरा के लॉ कॉलेज रोड निवासी प्रणव कुमार के आवेदन पर रंगरा थाना में रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव यादव उर्फ मोती यादव व उनके एक सहयोगी सनोज यादव पर दस लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


घटना के संबंध में ठेकेदार ने बताया है कि 23 अप्रैल की रात मोबाइल पर फोन कर मोती यादव ने रंगदारी की मांग की। मोती यादव के सहयोगी नवीनगर पुनामा कदवा दियारा निवासी सनोज कमार ने रुपया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। आवेदन में उल्लेख किया है कि 13 मई को ढलाई करायी जा रही थी, तभी मोती यादव का करीबी सनोज यादव वहां पहुंचा और 10 लाख रुपये की मांग की। 10 लाख मोती यादव को पहुंचा दो, तब ढलाई होगी ऐसा धमकी देते हुए सनोज यादव ने कहा। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ठेकेदार के आवेदन पर रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव और उनके सहयोगी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रमुख ने आरोप को बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश करार दिया।

इस संबंध में रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव यादव उर्फ मोती यादव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा लगाए गए सभी आरोप बिल्कुल हीं बेबुनियाद है। यह सभी आरोप क्षेत्र के मेरे विरोधी नेता के द्वारा एक साजिश के तहत लगाया गया है। मेरी राजनीतिक छवि को बदनाम करने की एक साजिश है। सबको पता है कि मैं इस बार गोपालपुर से विधायक का चुनाव लड़ने वाला हूं, जिससे क्षेत्र के कई नेताओं की नींद उड़ गई है। इसी कारण से मुझे बदनाम कर मुझे राजनीतिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन मोती यादव को समाज में कितना भी गिराने का काम करेंगे लेकिन वह जनता मालिक का सेवा करने के लिए हमेशा तैयार खड़ा रहेगा, चाहे उनकी जान क्यों ना चली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *