शिक्षक,खिलाड़ी व छात्र छात्रा को सम्मानित किया गया

IMG 20250518 WA0008 scaled

शनिवार को खरीक प्रखंड के नवादा आदर्श विद्या मंदिर में आर्ट ऑफ गिविंग डे पर एओजी बिहार यूनिट द्वारा यूनिट के नवगछिया पुलिस जिला सह समन्वयक सह बॉल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। ज्ञानदेव ने कहा कि विश्व स्तर पर इस दिवस के जरिए कहना है कि हमें भी दूसरों की मदद लिए अपनी क्षमता व संसााधन के अनुरूप समर्पित होने की जरूरत है।

img 20250518 wa00109180369386318194653

इस मौके पर आदर्श विद्या मंदिर के डॉक्टर राजेश कुमार रवि समेत शिक्षक प्रशांत कुमार चौरसिया,संतोष कुमार,अमरजीत कुमार,सुनील कुमार,नीरज कुमार,विपिन कुमार,मनोज कुमार,मौसम कुमारी,रिंकी कुमारी,रोहित कुमार मिश्र,आनंद कुमार,दिवाकर कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष कुमार उर्फ सन्नी खिलाड़ी अन्नू कुमारी,रूपा कुमारी,सपना कुमारी,शबनम कुमारी,निर्मला कुमारी,स्नेहा कुमारी,अर्चना कुमारी,शिवानी कुमारी,ज्योति कुमारी,प्रिंस कुमार,सुनील कुमार,गौरव कुमार,विवेक कुमार,व शिवम कुमार,मनीष कुमार आदि समेत 400 छात्र छात्रा को पेन देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को फोन से संबोधित करते हुए आर्ट ऑफ गिविंग के बिहार स्टेट यूनिट संयोजक नीलकमल राय ने कहा कि भागलपुर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुआ।श्री राय ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग के डा.अच्युत सामंत का जीवन समाजसेवा,शिक्षा,खेल एवं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण गरीब,लाचार,बीमार,समाज के सबसे निचले पायदान के लोगों व आदिवासियों के जीनवनस्तर को उपर लाने के लिए समर्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *