भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र में सचिन ज्वेलर्स से हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय बदायूं गैंग के 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर अपराध की परतें खोल दीं। पुलिस ने सोने-चांदी की चोरी के अलावा इनके खतरनाक इरादों पर भी लगाम लगा दी।
घटना का खुलासा
25 नवंबर 2024 को सचिन पोद्दार की शिकायत पर खरीक थाने में केस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर बड़ी मात्रा में सोना-चांदी चोरी कर लिया गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीम की रणनीति
पहली टीम ने मानवीय स्रोतों और डॉग स्क्वॉड का सहारा लिया।
दूसरी टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
तीसरी टीम ने तकनीकी अनुसंधान किया।
सफलता का सूत्र
जांच के दौरान पता चला कि बदायूं, उत्तर प्रदेश से जुड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। आसूचना के आधार पर पता चला कि यह गैंग नवगछिया में बड़ी घटना की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए NH-31 को सील कर दिया और चकमैदा मोड़ पर छापा मारकर 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
चोरी की गई 880 ग्राम चांदी
₹98,000 नकद
घटना में इस्तेमाल किए गए कपड़े
4 अवैध हथियार और 16 कारतूस
शटर काटने के उपकरण
गैंग का खुलासा
पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सर्दियों में सक्रिय होकर सोने-चांदी की दुकानों पर रैकी करते हैं। ये गैंग किराए के मकान में परिवार की तरह रहते हैं और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते, जिससे ट्रेसिंग मुश्किल हो।
पुलिस की टीम को सराहना
इस सफल कार्रवाई में डीएसपी इस्तेखार अहमद, थानाध्यक्ष नरेश कुमार (खरीक), विश्व बंधु (झंडापुर), रवि शंकर सिंह (नवगछिया) सहित पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अपराधियों की सूची
गिरफ्तार अपराधियों में बदायूं के कई पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जिनमें हाकिम सिंह, राम नरेश, मुकेश, विजय प्रताप, राजपाल, आनंद, धारा सिंह, सुनील, और राजेश शामिल हैं।
आगे की कार्रवाई
शेष चोरी का सामान बरामद करने और गैंग की पुरानी घटनाओं की जांच के लिए टीम को राज्य से बाहर भेजा गया है। पुलिस की इस सफलता ने क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति विश्वास बहाल किया है।
यह खुलासा पुलिस की तत्परता और योजनाबद्ध कार्रवाई का नतीजा है, जिसने एक अंतरराज्यीय गैंग के मंसूबों पर पानी फेर दिया।