राबड़ी आवास पर महागठबंधन के नेताओं का जुटान, इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए CM नीतीश भी पहुंचे

31b8c16de73ae148db4285dc6c0b70091681047136520624 original

पटना: राबड़ी आवास (Rabri Residence) पर आज इफ्तार पार्टी (Iftar Party) आयोजित की गई है. इसकी तैयारी सुबह से ही जोरों से की जा रही थी. वहीं, इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पहुंचे. इस दौरान जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) सहित तमाम महागठबंधन के नेता पहुंचे हुए हैं. राबड़ी आवास पर रोजेदारों के लिए खास व्यवस्था की गई है. राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी को लेकर भारी भीड़ जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *