मेरी सरकार बनी तो बख्तियारपुर और बेगूसराय का भी नाम बदलेगा’, गिरिराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

बेगूसराय: जिले में रविवार को चार दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. शहरों के नाम बदलने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आजादी से पहले मुगलों (Mughal) का राज था. मुगलों के द्वारा धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया. नालंदा (Nalanda) जैसे ज्ञान-विज्ञान के केंद्र को तोड़ा गया. खिलजी ने यह सब किया. आज बख्तियारपुर और बेगूसराय (Bakhtiyarpur and Begusarai) जैसे शहरों के नामों की बदलने की जरूरत है. मेरी सरकार अगर बनेगी तो गुलामी के सारे चिन्हों को हटा दिया जाएगा. यह कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है क्योंकि यह भारत के बाकि मुसलमान भी मुगल के वंशज नहीं हैं, हमारे ही वंशज हैं.

Leave a Comment