घटोरा धार पर पुल निर्माण पर मुखिया प्रतिनिधि का सम्मान

IMG 20241114 WA0001

बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा गंगा दियारा स्थित घटोरा धार पर पुल निर्माण हुआ हैl जिसके खुशी में समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ लाली को पंचायत के वार्ड सदस्यो ने अंगवस्त्र भेंट कर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया ।

img 20240801 wa00018713968715709071071

इस अवसर पर वार्ड सदस्य सह जदयू जिला महासचिव शिव शंकर चौधरी ने कहा कि घटोरा धार/घाट पर पुल बनने से इस क्षेत्र के लगभग 10 मौजा के हजारों किसानों को खेतों में कृषि कार्य हेतू खाद बीज ले जाने एवं फसल काट कर घर लाने मे काफी सहूलियत होगी|

national childrens day pundit jawaharlal nehru birth anniversary2275335302436238365943752831

यह पुल इस गंगा दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर उप मुखिया राहुल कुमार, राकेश कुमार, सुभाष पंडित, बबलू चौधरी, पप्पू राय, सुजीत कुमार, सौरव कुमार, कन्हैया ठाकुर, पंकज कुमार सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद होकर अजय उर्फ लाली कुंवर का पूरे पंचायत के ग्रामीणों और किसानों की ओर से आभार भी जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *