बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा गंगा दियारा स्थित घटोरा धार पर पुल निर्माण हुआ हैl जिसके खुशी में समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ लाली को पंचायत के वार्ड सदस्यो ने अंगवस्त्र भेंट कर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य सह जदयू जिला महासचिव शिव शंकर चौधरी ने कहा कि घटोरा धार/घाट पर पुल बनने से इस क्षेत्र के लगभग 10 मौजा के हजारों किसानों को खेतों में कृषि कार्य हेतू खाद बीज ले जाने एवं फसल काट कर घर लाने मे काफी सहूलियत होगी|
यह पुल इस गंगा दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर उप मुखिया राहुल कुमार, राकेश कुमार, सुभाष पंडित, बबलू चौधरी, पप्पू राय, सुजीत कुमार, सौरव कुमार, कन्हैया ठाकुर, पंकज कुमार सहित अन्य वार्ड सदस्य मौजूद होकर अजय उर्फ लाली कुंवर का पूरे पंचायत के ग्रामीणों और किसानों की ओर से आभार भी जताया|