भागलपुर लोकसभा में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के लिए मंगलवार को बिहपुर व गोपालपुर विस क्षेत्र के कई गांवों में उनकी बेटी बालीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने रोड शो कर जनता से वोट करने की अपील किया।मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा दुमुंही चौक से बभनगामा,अमरपुर,गौरीपुर,लत्तीपुर चौक,तेलघी,खरीक विश्वकर्मा चौक,तुलसीपुर,यमुनियां पंचायत होते हुए गोपालपुर विस क्षेत्र तेतरी चौक तक रोड शो और जनसंपर्क लोगों की भारी भीड़ सड़क पर उमड़ गया।बता दें कि अभिनेत्री नेहा शर्मा अपने पिता के लिए भागलपुर विधानसभा चुनाव के दौरान भी रोड शो कर जनता से वोट मांग कर चुकी हैं।
जिसमें उनके पिता अजीत शर्मा को भारी जीत मिली थी।नेहा ने कहा कि उनके पिता को क्षेत्र में मिल रहे समर्थन बता रही है कि उनकी जीत निश्चित है।नेहा ने कहा कि भागलपुर लोकसभा की जनता के विश्वास पर उनके पिता हमेशा की तरह आगे भी खरे उतरेंगे।पुलिस की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के बीच रोड शो के दौरान महागठबंधन घटक दल कई के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ भी थी।